Follow Us:

पुलिस हिरासत सुसाइड मामला: SP ने ड्यूटी में कोताही बरतने पर 2 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

मनोज धीमान |

शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे डमटाल पुलिस स्टेशन में पुलिस रिमांड पर चल रहे नशा तस्कर की मौत मामले पर एसपी विमुक्त रंजन ने कड़ा संज्ञान लिया है। एसपी ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच के लिए मजिस्ट्रेट से दरख्वास्त की है। वहीं अपने दो पुलिस कर्मियों को ड्यूटी में कोताही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

बता दें कि बीते बुधवार की रात 11 बजे डमटाल पुलिस ने नाके के दौरान आकाश नाम के एक युवक को 32.8 ग्राम चिट्टे के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत कोर्ट में पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड मांगा था। कोर्ट द्वारा पुलिस रिमांड मिल जाने के बाद पुलिस आरोपी युवक से गहनता के साथ पूछताछ कर रही थी और शनिवार को आरोपी का पुलिस रिमांड खत्म होना था। लेकिन आज संदिग्ध हालत में आरोपी की पुलिस कस्टडी में ही मौत हो गई।

यूं अचानक से हुई मौत के बाद युवक के परिजनों और ग्रामीणों ने जहां पुलिस स्टेशन पर पत्थराव किया। वहीं, परिजनों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और चक्का तक जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन ने खुद मोर्चा संभाला और पीड़ित परिजनों और गुस्साए लोगों को इस मामले की गहनता के साथ छानबीन करने का आश्वासन दिया। इतना ही नहीं मृतक के शव का पोस्टमार्टम की भी वीडियोग्राफी करने की बात कही। एसपी के आश्वासन के बाद गुस्साए लोगों ने चक्का जाम बहाल किया और इस पूरे मामले में कोताही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।