पंजाब से सटे नयनादेवी कें मजारी में पुलिस ने बड़े पैमाने पर कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस ने वहां पर कच्ची लाहण के 35 ड्रम भी पुलिस ने बरामद किए जिनको बाद में नष्ट कर दिया गया।
हालांकि, पुलिस के हत्थे शराब की इन भट्टियों को चला रहे लोग तो नहीं चढ़ पाए हैं लेकिन मौके पर से पुलिस ने कच्ची लाहण के ड्रमों सहित गुड़ की बोरियां तथा एक साइकिल बरामद हुई है। शराब निकालने वालों ने ड्रमों को घास के नीचे छिपा कर रखा था।
पुलिस के अनुसार इन 35 ड्रमों में करीब 7 हजार लीटर लाहण तैयार करके जंगल में घास के नीचे छिपा कर रखा था। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी मजारी के इन जंगलों में पुलिस शराब की भट्ठियां पकड़ चुकी है। नयनादेवी के डीएसपी संजय शर्मा ने कहा कि मजारी खड्ड में कच्ची लाहण के 35 ड्रमों को कोट पुलिस द्वारा मौके पर ही नष्ट किया है। इस इलाके में शराब तस्करों की तस्करी को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।