शराब माफिया के खिलाफ छेड़े गए विशेष अभियान के तहत इंदौरा के छन्नी बेली गांव में पुलिस ने डीएसपी नूरपुर साहिल अरोड़ा के नेतृत्व में दबिश दी। इस दौरान अवैध रूप से चलाई जा रही शराब भट्ठियों की जांच की और लाखों मिलीमीटर कच्ची शराब बहाई। पुलिस ने मौके पर तीन लोगों को 15 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि नशा तस्करों को पुलिस के आने की सूचना पहले ही मिल गई थी और इस कारण वे भट्ठियों को छोड़कर भाग गए थे। पुलिस कर्मचारियों ने इस दौरान लाखों मिलीलीटर शराब बहाई। इस दौरान दो भट्ठियों में तीन लोग गिरफ्तार किए। साथ ही 15 मोटरसाइकिल भी बरामद की। आरोपितों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वे मोटरसाइकिल से शराब की इधर-उधर सप्लाई करते थे। पुलिस से बचने के लिए नशा माफिया के सदस्य अलग-अलग वाहनों का इस्तेमाल करते थे।पुलिस अधीक्षक कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि नशा माफिया के खिलाफ छेड़ा गया अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।