Follow Us:

पुलिस छावनी में तबदील हुआ भद्रोया, यहां बसते है चिट्टे के सौदागर

मृत्युंजय पुरी |

चिट्टे के लिए बदनाम गांव भद्रोया में हिमाचल व पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने भारी फोर्स सहित दबिश दी। यह कार्यवाही शुक्रवार सुबह दस बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक चली। हालांकि भारी बरसात के चलते कुछ देर के लिए इस कार्यवाही को रोकना पड़ा किन्तु तुरंत बाद कार्यवाही शुरू कर दी गयी । पुलिस की दबिश की सूचना मिलते ही तस्कर घरों को ताले लगाकर भाग खड़े हुए । पुलिस ने पूरे भद्रोया में सर्च अभियान चलाया ओर गांव में आने-जाने वालों की तलाशी भी ली गई, यही नही जब पुलिस ने एरिया में दबिश दी तो कई नशेडी पानी से भारी चक्की खड्ड को पार करते भी नजर आए।

गौरतलब है कि पंजाब के साथ सटे हिमाचल का गांव भद्रोया और छन्नी बेली चिट्टे के लिए हिमाचल के साथ अन्य राज्यो में खूब मशहूर है।  इस कार्यवाही की अगुवाई डीएसपी नूरपुर मेघनाथ चौहान और डीएसपी पठानकोट सुखजिंदर सिंह ने की। उन्होंने कहा कि नशा कारोबार करने वालों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस तरह का संयुक अभियान निरंतर जारी रहेगा।