जिला मुख्यालय कुल्लू में आज पुलिस टीम ने खनन माफिया पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने ब्यास नदी में अलग-अलग स्थानों पर अचानक छापेमारी कर अवैध खनन करते हुए वाहन पकड़े। इस दौरान पुलिस ने अवैध खनन अधिनियम के तहत 8 वाहन चालकों के चालान काटे जो अवैध खनन कर रहे थे। पुलिस ने इनसे 52 हजार 300 रुपये जुर्माना भी वसूल किया। जबकि इसके अलावा पुलिस ने एमवी एक्ट के तहत भी चालान किए।
एमवी एक्ट के तहत पुलिस ने खननकारियों 18 सौ रुपये जुर्माना वसूल किया। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने सुबह नंगा बाग, रायसन, बवेली आदि स्थानों में अचानक दबिश दी और इस दौरान 8 वाहन अवैध खनन करते हुए पाए गए, जिनके पुलिस ने चालान किए और जुर्माना वसूला है गया। उन्होंने कहा कि अवैध खनन करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।