नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान ढली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सोमवार देर रात पुलिस ने शिमला में 3 किलो 800 ग्राम चरस बरामद की है। रात करीब 10 बजे एसआईयू की टीम हसन वैली में गश्त पर थी। पुलिस ने पैदल जा रहे एक व्यक्ति को शक के आधार पर रोककर तलाशी ली। पहले तो आरोपी आनाकानी करता रहा लेकिन, जब पुलिस ने तलाशी शुरू को तो तलाशी के दौरान पुलिस को आरोपी के बैग से 3 किलो 800 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी ने ये नहीं बताया कि चरस कहा से लाई जा रही थी और कहा छोड़नी थी।
आरोपी से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। चरस की कीमत करीब 1 लाख से अधिक बताई जा रही है। पकड़ा गया आरोपी आस बहादुर नेपाल का रहने वाला है। एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। आरोपी अभी कोई भी जानकारी नहीं दे रहा