परौर में हुई पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा फर्जिवाड़े के मास्टर मांइड विक्रम को कल न्यायालय ने सात दिन की रिमांड पर भेज दिया है। बताया गया कि पेपर के मास्टर माइंड की अन्य परीक्षाओं में संलिप्तता भी पाई जा सकती है। डीएसपी ने कहा की आरोपी को सात दिन की पुलिस रिमांड मिली है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
बता दें कि जिस मास्टरमाइंड आरोपी की गिरफ्तारी के तलाशी लिए पुलिस पांच महीनों तक कई राज्यों की खाक छानती रही। नेपाल तक जाकर आ गई। उसी पुलिस की चौखट पर आकर इस मुख्य मुन्नाभाई ने शुक्रवार को सरेंडर कर दिया। काबिलेगौर है कि हिमाचल प्रदेश में बीते साल पुलिस भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे। जिसमें 1063 पदों के लिए करीब 40 हजार आवेदन मिले थे और 11 अगस्त को पालमपुर के सत्संग ब्यास भवन के प्रांगण में उन सबके लिए परीक्षा आयोजित की थी। इससे पहले की परीक्षा अपने चरम पर पहुंचती पुलिस की इंटेलिजेंस विंग ने पहले ही कुछ संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी निशानदेही पर परीक्षा हॉल में भी पांच से सात मुन्नाभाई धरे गए जो दूसरों के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे। इस तरह गिरफ्तारियों का ये सिलसिला चलता रहा और एक के बाद एक करके अब तक 34 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके थे।