Follow Us:

पुलिस भर्ती फर्जीवाड़े में गिरफ्तार 8 पुलिस कर्मियों को किया निलंबित

समाचार फर्स्ट डेस्क |

पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा फर्जीवाड़े में गिरफ्तार किए गए आठों पुलिस कर्मियों को सकोह और जंगलबैरी के कमांडेंट ने निलंबित कर दिया है। पुख्ता सूत्रों के अनुसार जिला कांगड़ा पुलिस से गिरफ्तारी की लिखित सूचना मिलने के बाद पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई है। निलंबित पुलिस कर्मियों में जंगलबैरी बटालियन से रिकी चौधरी, संपत कुमार, रवि कुमार, मंजित, मुकेश और अमरजीत और सकोह बटालियन से संदीप और विनोद शामिल हैं। इनको एसआईटी की टीम ने गिरफ्तार किया था। ये पुलिस कर्मी बनगढ़, जंगलबैरी और सकोह बटालियन में ड्यूटी दे रहे थे।

सकोह बटालियन के कमांडेंट संजीव गांधी और जंगलबैरी बटालियन के कमांडेंट विमल गुप्ता ने जवानों के निलंबन की पुष्टि की है। गौरतलब है कि पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा फर्जीवाड़े के मास्टर माइंड बिक्रम चौधरी ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया था कि उसने 12 लोगों को फर्जी तरीके से विभिन्न विभागों में नौकरी दिलाई थी। इनमें नौ युवक पुलिस विभाग में कार्यरत थे। बिक्रम की निशानदेही के बाद पुलिस विभाग ने इन कर्मियों पर धर्मशाला, पालमपुर और भवारना पुलिस थाने में मामला दर्ज़ किया था। पुलिस ने इन पुलिस कर्मियों के लिखावट के नमूने लिए थे, जिसके बाद इन पर निलंबन की कार्रवाई की गई है।