<p>हिमाचल पुलिस ने पिछले 24 घंटों के दौरान बुधवार दोपहर 12 बजे तक कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 38 मामले दर्ज किए हैं। इनमें से 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि 8 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं, पुलिस द्वारा बीते 24 घंटों के दौरान 51 वाहनों को जब्त किया गया है और आरोपियों से 91 हजार 500 रुपये जुर्माना बसूला गया है।</p>
<p>प्रदेश पुलिस द्वारा कर्फ्यू का उल्लंघन के बुधवार दोपहर 12 बजे तक 528 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से 451 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा 59 लोगों के खिलाफ भारतिया दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं, कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 382 वाहनों को जब्त किया गया है। साथ ही उल्लंघनकर्ताओं से 4 लाख 8 हजार 400 रुपये का जुर्माना बसूला गया है।</p>
<p>पुलिस द्वारा तब्लीगी जमात के लोगों और जिन्होंने पिछले दिनों में दिल्ली और बाहरी राज्यों की यात्रा की थी एवं उनके प्राथमिक संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जा रही है। अभी तक तबलीगी जमात के 333 और उनके प्राथमिक संपर्क में आए 268 लोगों की पहचान की गई है। जिनमें इनके परिवार के सदस्य भी शामिल हैं। इन सभी लोगों को क्वारंटाइन किया गया है।</p>
<p>वहीं, पुलिस विभाग द्वारा झूठी अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है और ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है। 24 मार्च से लेकर अभी तक झूठी अभवाहें फैलाने वालों के खिलाफ 27 मामले दर्ज किए गए हैं। ऐसे में पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि वे कर्फ्यू के नियमों का पालन करें और कोरोना की रोकथाम में प्रशासन और सरकार का सहयोग करें।</p>
कांगड़ा जिला पुलिस ने अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को…
Recruitment Scam in Himachal: हिमाचल प्रदेश में पेपरलीक से जुड़े मामलों में एक और बड़ा…
फोर्टिस अस्पताल, कांगड़ा में ऑडियोमेट्री यूनिट की शुरुआत, सुनने और बोलने की समस्याओं का…
Development in Kangra Assembly: कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में विकास की लहर लाते हुए मुख्यमंत्री…
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने महिला आईपीएस अधिकारी इल्मा अफरोज को बद्दी में तैनाती के…
कैलिफोर्निया में आग से भारी तबाही: आग लगभग 40 हजार एकड़ में फैल गई, 10…