Follow Us:

वन माफिया पर पुलिस ने कसा शिकंजा, चीड़ की लकड़ी के 15 स्लीपर जब्त

सुनिल ठाकुर, बिलासपुर |

जिला बिलासपुर की स्वारघाट पुलिस की रेगुलर वाहन चैकिंग के दौरान वाहनों में लकड़ी की अवैध तस्करी करने वालों पर शिकंजा कसा है। पुलिस ने एक गाड़ी जिसमे 15 स्लीपर चीड़ की लकड़ी के थे को बॉड करके एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार किया है। आरोपी को आज न्यायालय में किया गया जहां पर आरोपी को तीन दिन का पुलिस रिमांड मिला है।

जानकारी के अनुसार थाना स्वारघाट की पुलिस टीम ने थाना प्रभारी बलबीर सिंह की अगुवाई में स्वारघाट के मुख्य चौंक पर नाका लगाया हुआ था। नाके के दौरान पुलिस टीम द्वारा वाहनों की रेगुलर चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान पुलिस टीम ने  मंडी की तरफ से आ रहे पिकअप वाहन नम्बर (HP 31C-6970) को चेकिंग के लिए रोका गया तो चालक घबरा गया।

पुलिस टीम ने जब वाहन की तलाशी ली तो पाया कि वाहन में लकड़ी के 15 स्लीपर लदे हुए थे। जिनके सम्बन्ध चालक कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया। पुलिस टीम ने तुरंत पिकअप वाहन सहित लकड़ी को कब्जे में ले लिया है और आगामी करबाई अम्ल में लाई जा रही हैं।