हमीरपुर में नशे का कारोबार पुलिस की धरपकड़ के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन लगातार युवाओं को नशे के साथ पकड़ा जा रहा है। हिमाचल प्रदेश में नशे को लेकर स्पेशल अभियान चलाया जा रहा है जिसके लिए पूरे प्रदेश में लगातार छापेमारी जारी है। अब तक 3 करोड़ के करीब के नशील पदार्थ पकड़े जा चुके हैं और पुलिस का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है।
हमीरपुर जिला शिक्षा का हब बन चुका है और बाहर से बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स लगातार यहाँ आ रहे हैं जिनपर नशे के कारोबारी लगातार आँखें गड़ाए रहते हैं।
थाना प्रभारी संजीव गौतम ने कहा कि लगातार बिक रहे चिट्टे औऱ इस नशे के कारोबारियों को दबोचने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा नागरिक भी इसमें सहयोग कर रहे हैं और लगातार यहाँ पर इस कारोबार से जुड़े लोगों को पकड़ पा रहे हैं।