पंजाब के अबोहर बठिंडा रोड पर आवारा पशुओं को बचाने के चक्कर में बड़ा सड़क हादसा पेश आया है। जहां एक ट्रक और आर्मी एंबुलेंस के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में सेना के तीन जवानों की मौत हो गई है जबकि दो जवान घायल हुए हैं। मृतकों की पहचान सूबेदार जीतपाल, नायब सूबेदार अजीत सिंह तथा नायक सर्वानंद पांडियन के रूप में हुई है। जबकि घायलों में कांस्टेबल दविंद्र सिंह तथा डी.एस. पाल बताए जा रहे हैं।
ये सभी जवान आर्मी एंबुलेंस में सवार थे। टक्कर इतनी जोरदार थी की आर्मी एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। जिस पशु को बचाने के चक्कर में टक्कर हुई है, वह भी मौके पर ही मर गया। इस हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हादसे के बाद गांव के लोगों ने घायलों को एंबुलेंस से बाहर निकाला। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। ऐबुलेंस अबोहर छावनी से बठिंडा जा रही थी। ट्रक पर कंटेनर लदा था। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हादसा बुधबार देर रात को पेश आया है।