जिला ऊना में पुलिस ने गश्त के दौरान गगरेट खड्ड में एक युवक को 286 ग्राम भुक्की के साथ दबोचा है। जानकारी के अनुसार रविवार रात को करीब 10:30 बजे पुलिस की एक टीम गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने खड्ड की तरफ से युवक को पैदल ही गगरेट बाजार की ओर आते देखा। लेकिन पुलिस की गश्त को देखकर युवक घबरा गया और हाथ में पकड़े हुए कैरी बैग को फेंककर झाड़ियों की तरफ भागने लगा।
पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए युवक को मौके पर ही दबोच कर फेंके गए कैरी बैग को चेक किया, उसमें पॉलीथीन में छिपाकर रखी 286 ग्राम भुक्की बरामद हुई। आरोपित युवक की पहचान गुरमेज सिंह निवासी हारटा थाना मीटियाणा होशियारपुर पंजाब के रूप में हुई है। डीएसपी अम्ब सृष्टि पांडे ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने पंजाब निवासी एक युवक को भुक्की के साथ गिरफ्तार किया है। जिसे पुलिस की ओर से आज कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।