इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) शिमला से रैगिंग का एक नया मामला सामने आया है। इसमें फर्स्ट ईयर के छात्र ने एंटी रैगिंग हेल्पलाइन पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई है। छात्र ने आरोप लगाया है कि फ्रेशर पार्टी से एक दिन पूर्व रिहर्सल के दौरान उसकी और अन्य साथियों की रैगिंग हुई है।
जानकारी के अनुसार कॉलेज प्राचार्य रविचंद शर्मा को शिकायत की ई- मेल मिली। इस पर तुरंत एक्शन लेते हुए प्राचार्य ने एंटी रैगिंग कमेटी की 16 सदस्यीय टीम को मीटिंग के लिए बुलाया। दोपहर बाद यह मीटिंग करीब डेढ़ घंटे चली। इस मीटिंग में करीब 14 सदस्य शामिल हुए। उन्होंने छात्रों से मामले के बारे जानकारी ली। वह मामले की जांच कर रहे हैं।