Follow Us:

मंडी हादसा: सर्च ऑपरेशन में बारिश ने डाला खलल, 2 लोग अब भी लापता

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कोटरोपी हादसे के 8वें दिन भी राहत कार्य और सर्च ऑपरेशन जारी है। बीते 2 दिनों से हो रही बारिश से राहत कार्य में दिक्कत आ रही है। बता दें कि अभी तक 2 लोग लापता बताए जा रहे हैं ,उनके मिलने की आस भी अब दम तोड़ने लगी है। प्रशासन इसके साथ-साथ सड़क मार्ग को शीघ्र बहाल करने की दिशा में भी कार्य कर रहा है।

प्रशासन ने सोमवार तक मार्ग बहाल करने की बात कही थी लेकिन जिस तरह से बारिश हो रही है उससे लगता है कि अभी कुछ और दिन मार्ग बहाली में लग सकते हैं। रविवार को स्थानीय विधायक व प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने घटनास्थल पर आकर राहत कार्यों का जायजा लिया तथा प्रभावित परिवारों से भी मिले। इस दौरान उन्होंने प्रभावितों को सरकार की ओर से जारी राहत राशि भी प्रदान की है। 

प्रभावित परिवारों के लिए जंगल में लगाए हैं टैंट

बड़वाहण और रोपा गांव के प्रभावित परिवारों ने डीपकन जंगल में टैंट लगाए हैं। प्रभावितों को वहां बिजली और पानी की व्यवस्था कर दी गई है जबकि सहायता के और प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं अन्य प्रभावित परिवारों को रहने के लिए सुरक्षित जगह दी गई है। 3 परिवार वन विभाग के भवन और 4 परिवार पटवार खाना के भवन में ठहराए गए हैं।