Follow Us:

राजस्थान: बीकानेर में भारतीय वायुसेना का मिग-21 क्रैश, बाल-बाल बचा पायलट

समाचार फर्स्ट डेस्क |

राजस्थान के बीकानेर में शुक्रवार को भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान हादसे का शिकार हो गया है। गनीमत रही कि इस हादसे में पायलट बाल-बाल बच गया। साथ ही यह विमान रिहायशी इलाके से दूर खेत में गिरा। बताया जा रहा है कि लड़ाकू विमान मिग-21 के गिरने से पहले इसको उड़ा रहे पायलट पैराशूट लेकर कूद गए। फिलहाल, पायलट सुरक्षित बताया जा रहे हैं। यह लड़ाकू विमान बीकानेर के पास गिरा और इसमें आग लग गई।

बताया जा रहा है कि राजस्थान के बीकानेर के नाल एयर बेस से उड़ान भरने के बाद यह विमान एक पक्षी से टकराया और हादसे का शिकार हो गया। हालांकि हादसे की वजह को लेकर अभी तक पूरी जानकरी नहीं मिल पाई है। मामले की जांच के बाद ही हादसे के कारणों का पता चल पाएगा।

हालांकि यह पहला मौका नहीं है, जब मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। इससे पहले भी कई बार मिग-21 हादसे का शिकार हो चुका है। इसको लेकर मिग-21 पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। हाल ही में जुलाई 2018 में हिमाचल के कांगड़ा में भी मिग-21 क्रैश हो गया था। इस हादसे में मिग-21 को उड़ा रहे पायलट मीत कुमार की जान चली गई थी।