जिला हमीरपुर के उपमडल भोरंज की भलवानी पंचायत के टिहरी गांव में लकड़ियां काटने गए 3 लोगों पर रंगड़ों ने हमला कर दिया, जिससे 5वीं कक्षा में पढ़ने वाले 10 वर्षीय बालक मनीष की मौत हो गई है। जबकि 2 अन्य घायल हुए हैं। बालक की मौत पर पंचायत और स्कूल प्रशासन में शोक की लहर है।
जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर बाद करीब साढ़े 3 बजे मनीष, उसके पिता पृथी चंद कालिया और गांव के ही जगदीश चौहान के साथ खेतों में पेड़ों की छंटाई कर रहे थे कि इस दौरान रंगड़ों ने इन पर हमला कर दिया। मनीष के सिर और मुंह पर रंगड़ों ने बुरी तरह से जख्म कर दिए, वहीं उसके पिता पृथी चंद और जगदीश चौहान को भी बुरी तरह से घायल कर दिया।
रंगड़ों के हमले से बुरी तरह घायल तीनों को सिविल अस्पताल भोरंज लाया गया। जहां से मनीष औऱ जगदीश चौहान को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रैफर किया गया। जहां पर मनीष ने दम तोड़ा दिया, जबकि ग्रामीण जगदीश चौहान हमीरपुर अस्पताल में उपचाराधीन है। मनीष अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। मनीष की अक्समात मौत से परिवार शोक में डूबा हुआ है।