Follow Us:

कोटखाई रेप-हत्या मामले में फूटा लोगों का गुस्सा, पुलिस पर किया पथराव

पी. चंद शर्मा, शिमला।। |

कोटखाई दुष्कर्म और हत्या मामले में पुलिस जांच को लेकर खफा जनता का गुस्सा फूट गया है। पुलिस की जांच से नाराज जनता ने ठियोग थाने का चक्का जाम कर पत्थरबाजी शुरू कर दी। ठियोग में हजारों लोगों ने इक्कठे होकर चक्का जाम कर दिया है और पुलिस पर पथराव कर दिया। यहां तक कि ठियोग थाने की गाड़ियां लोगों ने फोड़ डाली। इसके साथ ही एसपी के साथ भी धक्का-मुक्की की गई। वहीं, गुस्साए लोगों की पुलिस के साथ कई जगहों पर झड़प भी हुई है। इस प्रदर्शन में महिलाएं भी एकजुट हो गई हैं।

खुलेआम घूम रहे हैं हत्यारेः-

लोगों का आरोप है कि अभी भी गुड़िया के हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं। पुलिस ने जिन आरोपियों को हिरासत में लिया है असल में वे इस मामले के मुजरिम नहीं है। जो लोग इस मामले में संलिप्त है, वे बड़ी मछलियों से जुड़े हुए हैं, जिन्हें अभी तक हिरासत में नहीं लिया गया है। लोग आरोप लगा रहे है कि मामले में असल गुनहगार स्थानीय दरिंदे है, जिन्हें बचाया जा रहा है।

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती का बयान, होनी चाहिए CBI जांचः-

वहीं, इस मामले में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि उन्हें भी जानकारी मिली है कि पुलिस ने बड़ी मछलियों पर हाथ नहीं डाला है। बीजेपी जो आरोप कांग्रेस सरकार पर लगाती रही वह सच साबित हो रहा है। यदि ऐसे मामलों पर भी नेता एवं अफसर अपराधियों को बचाने की कोशिश करेंगे तो दोनों को ही पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है। और ऐसे लोगो को चाहे मंत्री हो या मुख्यमंत्री को मर जाना चाहिए। यदि पुलिस मामले को लेकर फेल हुई है तो मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए।