ऊना के हरोली में एक फैक्टरी में काम करने वाली युवती ने अपने साथी युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुराचार का आरोप लगाया है। युवती ने युवक पर उसके एटीएम कार्ड से कुछ पैसे निकालने का भी आरोप लगाया हैं। वहीं, पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की माने तो जल्द ही युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस को दी शिकायत में हरोली एक गांव की युवती ने बताया कि वह पिछले काफी समय से क्षेत्र के ही एक उद्योग में काम कर रही है। उद्योग में एक युवक भी काम करता है, जिसने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाएं।
युवती ने कहा कि अब युवक शादी से इंकार कर रहा है। डीएसपी हरोली कुलविंद्र सिंह ने बताया कि युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।