हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पधर क्षेत्र के एक सेवानिवृत्त अधिकारी से ठगों ने एक करोड़ रुपये की ठगी कर ली। साइबर अपराधियों ने कस्टम ड्यूटी चुकाने और दूतावास कर्मी का झांसा देकर यह ठगी की। शिकायतकर्ता ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए उनकी पहचान एक विदेशी महिला से हुई, जिसने उन्हें एक महंगा उपहार भेजने की बात कही।
इसके बाद, कस्टम ड्यूटी के नाम पर करीब 20 लाख रुपये वसूले गए। इसके बाद, खुद को दूतावास का कर्मचारी बताने वाले एक शख्स ने 20 लाख रुपये वापस दिलाने का झांसा देकर 80 लाख रुपये और ऐंठ लिए। शिकायत पर मंडी साइबर क्राइम पुलिस थाना ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की अपील
डीजी सीआईडी एसआर ओझा ने सभी नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। यदि किसी प्रकार की धोखाधड़ी का शिकार हों, तो तुरंत 1930 पर संपर्क करें या नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएं।
निवेश के नाम पर भी बढ़ रही ठगी
ठगी के मामलों में निवेश के नाम पर भी बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी निशाना बन रहे हैं। कम समय में ज्यादा मुनाफे का लालच देकर ठग लोग बड़ी रकम ऐंठ लेते हैं। सोशल मीडिया ग्रुप्स के जरिए इस प्रकार की धोखाधड़ी की जा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि निवेश करने से पहले सभी दस्तावेजों और प्रक्रिया की गहन जांच करना बेहद जरूरी है।
पिछले ठगी के मामले
सतर्कता के उपाय
Mandi Literacy Committee: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने शनिवार को शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय…
Priyanka Gandhi Wayanad victory: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जल्द ही हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचेंगी।…
First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे…
Major Indian festivals 2025: साल 2024 अब समाप्ति के करीब है और कुछ ही दिनों…
रविवार का दिन सभी 12 राशियों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आया है। चंद्रमा की…
NDA Victory in Maharashtra: भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष उषा बिरला ने महाराष्ट्र में…