शिमला में बीती रात को उपमंडल चौपाल के अंतर्गत ग्राम पंचायत ननहार में एक आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार एक ऑल्टो कार (HP-08-2060) ग्राम नाइना नामक स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें सवार दो व्यक्तियों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। मृतक की पहचान सूरज 15 साल निवासी चौपाल के रूप में हुई है। सूरज दसवीं कक्षा में पड़ता था। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल योगेश चंद पुत्र रती राम ग्राम ठलोग को गहरी चोटें आई हैं उसे आईजीएमसी भर्ती करवाया गया है।
चौपाल की सड़कें जानलेवा साबित हो रही हैं यहां आए दिन सड़कों पर मौत नाच रही है। शायद ही कोई ऐसा दिन जाता है जब ऊपरी शिमला में सड़क हादसे नहीं होते हैं। चौपाल के लोगों का कहना है कि पानी पुल से सैंज तक कि सड़क हज़ारों लोगों की जान ले चुकी है। इस सड़क के तीखे मोड़ कभी भी वाहन चालकों को मौत की नींद सुला देते है। सड़क के किनारे कोई पेराफीट नहीं है जिसकी वजह से भी चौपाल की सड़कें जानलेवा साबित हो रही हैं।