शिमला के जलतार इलाके के पास शनिवार को एक बस हादसे का शिकार हो गई है। हादसे में HRTC बस सड़क से नीचे लुढ़क गई है और पेड़ से टकराने के बाद पलट गई। हालांकि, बस हादसे में किसी की जान का कोई नुकसान नहीं हुआ और बस चालक-परिचालक भी समय रहते बाहर निकल चुके थे।
जानकारी के मुताबिक, रोहडू से चंडीगढ़ जा रही बस जलतार के पास से गुजर रही थी कि अचानक बस चालक ने देखा कि बस ब्रेक में कुछ गड़बड़ी आने लगी। ब्रेक का सही ढंग से काम ना करने पर ड्राइवर ने किसी तरह बस को धीरे किया और जब आखिर में चालक बाकी गाड़ियों के बचाव में अपनी बस का नियंत्रण खो बैठा। हादसे में बस में सवार कुछ सवारियां समय रहते बाहर निकल चुकीं थी और आखिर में चालक ने भी बस से छंलाग लगा दी।
हालांकि समय रहते बस को कंट्रोल कर लिया गया और बड़ा हादसा होने से टल गया। स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर बस का जायजा लिया और पुलिस को सूचना दी।