Follow Us:

बिलासपुर: नैनादेवी मंदिर मार्ग पर गिरे पत्थर, 4 दुकानें हुई बर्बाद

समाचार फर्स्ट डेस्क |

विश्व विख्यात शक्तिपीठ नैनादेवी में भी बरसात ने खूब क़हर बरपाया। यहां बारिश के चलते बड़े-बड़े पत्थर मंदिर के रास्ते पर आ गिरे, जिससे कई दुकानों इसकी चपेट में आ गईं। हालांकि, किसी के जानी नुक्सान की तो कोई ख़बर नहीं, लेकिन दुकानों पर पत्थर गिरने से लाखों का सामान बर्बाद हो गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, ये लैंडस्लाइड देर रात पेश में आया है। सुबह सवेरे सूचना मिलने पर राहत एवं बचाव कार्य की टीम और नगर परिषद के अधिकारी मौके पर पहुंचे रास्ते को बहाल किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस वक्त मंदिरों में भीड़ कम होती है अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

ऊना-चंडीगढ़ रेलवे ट्रैक बंद

वहीं, बारिश के चलते ऊना से चंड़ीगढ़-दिल्ली जाने वाली इकलौता रेलवे ट्रैक भी लैंडस्लाइड से बाधित हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, ऊना के अरनियाला फाटक, रक्कड़ समेत 3 जगहों पर भारी मलबा गिरा है। बताया जा रहा है कि यहां आने वाली सभी ट्रेनों को बंद कर दिया गया है।