प्रदेश में मानसून कहर बनकर बरस रहा हैं। देर रात दो बजे के करीब बघेईगढ़ पंचायत में बादल फटने से भारी तबाही देखने को मिली। हालांकि जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ हैं, लेकिन आधा दर्जन से अधिक पन चक्की के घराट बह गए।
इसके साथ ही, चम्बा चांजु मार्ग बघेईगढ़ के पास 100 मीटर बह गया जिससे चांजु देहरा और बघेईगढ़ पंचायतों का संपर्क बाकी क्षेत्रों से कट गया है। इन तीन पंचायतों में 18 हजार से अधिक की आबादी रहती हैं जिन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं। अगर बात करें तो सबसे ज्यादा असर स्कूली और कॉलेज छात्र छात्राओं पर पड़ेगा ,जो स्कूल और कॉलेज नहीं पहुंच पाएंगे।
वहीं, दूसरी ओर एक्सन लोक निर्माण विभाग तीसा हर्ष पूरी का कहना है कि बादल फटने से सड़क मार्ग करीब 100 मीटर तक बह गया हैं जिसे बनाने के लिए मशीन भेज दी गई है और जल्द मार्ग बहाल कर दिया जाएगा। दूसरी तरफ, चुराह के एसडीएम हेम चन्द वर्मा का कहना है कि रात को बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है जिसके लिए वे खुद मौके पर मौजूद हैं। इसमें क्या-क्या नुकसान हुआ है, इसकी रिपोर्ट तैयार कर कार्रवाई की जाएगी।