हिमाचल के मंडी-कुल्लू रोड पर स्थित भव्य माता हणोगी मंदिर पर आज सुबह विशाल चट्टानें गिरने से भारी नुकसान हो गया है। सुबह करीब 7.40 बजे अचानक पहाड़ी से विशाल पत्थर मंदिर के मुख्य द्वार और पास के भवनों पर आ गिरे।
इससे मुख्य द्वार बुरी तरह ध्वस्त हो गया, जबकि साथ वाले भवन का भी बड़ा हिस्सा टूट गया। गनीमत रही कि उस समय हादसे की जगह पर कोई मौजूद नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था। किसी को नुकसान नहीं पहुंचने को लोग मां हणोगी का चमत्कार मान रहे हैं।
NH विभाग द्वारा मौके पर पहुंच कर लोगो को वहां से दूर रहने की हिदायत दी गई, तकरीबन 10:30 बजे मार्ग खोल दिया गया, विभाग के मुताबिक प्रसिद्ध मंदिर हणोगी के क्षति पहुंची है, लेकिन मूर्ति पूरी तरह से सुरक्षित हैं, बचाव कार्य अभी भी जारी है।