देहरा से चिंतपूर्णी रोड़ पर एक जंगली सांभर सड़क क्रॉस करते वक़्त गाड़ी से टकरा गया। जोरदार टक्कर के बाग गाड़ी का बोनट तो टूट गया है, लेकिन साथ ही साथ सांभर की पिछली दोनों टांगों में गंभीर चोटें आई हैं। मौके पर पहुंचे फॉरेस्ट टीम गार्ड रामतीर्थ, गार्ड सुनील और वेटेरिनरी अस्पताल की टीम ने सांभर को रेस्क्यू कर फ़र्स्ट ऐड के बाद पालमपुर स्थित पशु अस्पताल भेज दिया गया, जहां सांभर की मृत्यु हो गई।
वहीं लोगों में रोष है कि जंगली जानवर यहां हमेशा सड़क क्रॉस करते रहते हैं और वन विभाग कोई भी सुध नहीं लेता है। स्थानीय निवासी मदन लाल डोगरा ने कहा कि सरकार को जंगली जानवरों की देख भाल करनी चाहिए। दिन रात कई जंगली जानवर ब्यास नदी में पानी पीने के लिए सड़क पार करते हैं। जिससे गाड़ियों की स्पी भी अधिक होती है और दुर्घटना होने का अंदेशा भी बना रहता है।