हमीरपुर के एसबीआई बैंक में लापरवाही का मामला सामने आया है। बैंक की इस लापरवाही के चलते फायर ब्रिगेड की गाड़ी को झूठी खबर पहुंचाई गई और आग लगने की झूठी खबर पर पूरा दमकल विभाग हड़बड़ी में बैंक पहुंच गया।
दरअसल, वाक्या कुछ यूं हुआ कि मुख्यबाजार में स्थित एसबीआई बैंक की शाखा में चंडीगढ़ से एक टीम फायर सिस्टम चेक कर रही थी। इसी दौरान टीम ने फायर सायरन भी चेक किया। इस दौरान एक ऑटोमैटिक कॉल अपने आप दमकल विभाग में लगी और आग की झूठी शिकायत कार्यालय में पहुंच गई।
सूचना मिलने फायर ब्रिगे़ड की गाड़ी बैंक की तरफ निकल गई। फायर अधिकारी राजेंद्र चौधरी ने बतया की हम शिकयत मिलते ही निकल पड़े। लेकिन, जब बैंक आकर देखा तो सारी जानकारी झूठ निकली और आग का कोई मामला वहां पर नज़र नहीं आया। वहीं, बैंक मैनेजर ने इस मामले मैं कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।
गौरतलब है कि बैंक में फायर सिस्टम ऑटोमैटिक था जिससे आग लगने से अपने आप अग्निशमन विभाग को सूचना मिल जाती है। सायरन बजते ही एक कॉल विभाग में लगती है औऱ ये जानकारी दी जाती है। लिहाजा, बैंक ने सिस्टम चेक करवा रही थी तो उन्होंने विभाग को जानकारी क्यों नहीं दी..?