Follow Us:

SC आयोग का मेंबर 50 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

समाचार फर्स्ट |

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने प्रदेश के एससी आयोग के सदस्य को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एक शिकायत रफा दफा करने को लेकर डील हुई थी। आयोग के सदस्य बाबू सिंह पंचावा को 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया गया है। ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि श्री मुक्तसर साहिब के गांव पंजावा निवासी बाबू सिंह पंजावा को बरनाला जिले के धौला निवासी मेजर सिंह की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए 50 हजार रुपये लेते काबू किया गया।

सूत्रों के मुताबिक शिकायतकर्ता मेजर सिंह के विरुद्ध उसके गांव के गुरजंट सिंह द्वारा जाति सूचक अपशब्द बोलने की शिकायत एससी आयोग के पास दी गई थी। बाबू सिंह पंजावा मामले की जांच कर रहे थे। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि बाबू सिंह पंचावा द्वारा शिकायत का फैसला उसके पक्ष में करने की एवज में 5 लाख रुपये रिश्वत की मांग की गई है।