कुल्लू की खोखन पंचायत के 2 वार्ड पंचों सहित पंचायत प्रधान को मनरेगा में घपले के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार पंचायत के वार्ड सदस्यों ने मनरेगा के मस्टर रोल में 40 लोगों की फर्जी हाजरियां लगाई थी। पंचायत प्रधान ने इस मामले पर पर्दा डाला था। ग्रामीणों ने इस कारनामे की शिकायत उपायुक्त कुल्लू, जिला पंचायत अधिकारी को दे दी थी। इसके बाद पंचायत अधिकारी ने इस पर जांच शुरू कर दी।
पिछले एक साल के मामले पर जांच हो रही थी। जब मामले की अंतिम जांच पड़ताल हुई तो उसमें पाया कि यह कार्य पूरी तरह से फर्जी चल रहा था। ऐसे में बीते दिन जिला पंचायत अधिकारी ने प्रधान और 2 वार्ड सदस्यों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए सस्पेंड कर दिया है।
जिला पंचायत अधिकारी अंछित डोगरा ने बताया दो वार्ड पंचों ने 40 लोगों की फर्जी हाजरियां भरी थी और मनरेगा के तहत पैसे का भुगतान किया था। इस कार्य को पंचायत प्रधान ने पूरी तरह से पर्दा डाला हुआ था और इसकी जानकारी पंचायत अधिकारियों को नहीं दी थी।