बरसात के मौसम ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। अभी हाल ही में हुई भारी बारिश के चलते शिमला ग्रामीण में प्राइमरी स्कूल कढारघाट का जर्जर भवन बारिश से ढह गया है। ये भवन लंबे समय से जर्जर हालत में खड़ा था। हालांकि, स्कूलों में छुट्टियां होने के चलते इस हादसे के कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन, जल्द ही स्कूल शुरू होने के बाद बच्चों के शिक्षा ग्रहण करने पर संकट पैदा हो जाएगा। इससे स्कूली बच्चों की पढ़ाई बाधित होगी।
बुधवार को स्कूल के दो कमरे गिर गए। इसके अलावा बरामदा भी क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, इससे पहले ही यह भवन जर्जर हालत में था, लेकिन शिक्षा विभाग ने इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दिया। भवन गिर जाने के बाद स्कूल प्रशासन के समक्ष कक्षाएं लगाने की समस्या खड़ी हो गई है। कुछ दिनों बाद ही स्कूल में कक्षाएं शुरू होंगी।