नूरपुर में हुए दर्दनाक हादसे के बाद भी निजी स्कूल प्रशासन कोई सबक लेते नजर नहीं आ रहे हैं। सोमवार को ऊना में निजी स्कूल की एक बस की चपेट में आने से स्कूली छात्रा की जान जा सकती थी। गनीनत यह रही कि बच्ची बच गई। हुआ यूं कि एक निजी स्कूल की बस बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। अंब-ऊना रोड पर जब बस जा रही थी तो एक बच्ची अपने घर के पास उतरी।
लेकिन, बच्ची बस की चपेट में आ गई और बस उसे घसीटते हुए चली गई। लेकिन बच्ची बच गई। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
बताया जा रहा है को उक्त स्कूल ने बस में अटेंडेंट रखने के नाम पर अभिभावकों से हाल ही में अतिरिक्त शुल्क लेना शुरू किया है, ताकि बच्चों को सुरक्षित तरीके से उतारा जा सके। लेकिन, इस सब के बावजूद बच्चों के साथ इस तरह के हादसे पेश आ रहे हैं। अभी हाल ही में घंडावल में एक निजी स्कूल की दो बसों में टक्कर हो गई थी, जिसमें चार बच्चे घायल हुए थे।
वहीं, एसपी दिवाकर शर्मा का कहना है कि इस मामले में फिलहाल कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। अगर ऐसी कोई घटना हुई है तो पुलिस इस पर संज्ञान लेगी।