Follow Us:

ट्रैफिक पुलिसकर्मी की दबंगई, स्कूटी सवार को बेवजह पिटा

नवनीत बत्ता |

हमीरपुर के गांधी चौंक में आज सुबह एक स्कूटी सवार युवक और ट्रैफिक पुलिसकर्मी के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। जिसमें पुलिसकर्मी ने दबंगई दिखाते हुए स्कूटी सवार की बेवजह ही पिटाई कर दी। हुआ यूं कि, जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने स्कूटी सवार युवक को रोका तो युवक की स्कूटी पुलिसकर्मी से टक्करा गई। जिससे पुलिसकर्मी नें गुस्से में आकर युवक को 3-4 थप्पड़ चढ़ दिए।

जिससे युवक के मुंह से खून तक निकल आया और वह लहुलुहान हो गया। इसके बाद जब मामला ज्यादा बढ़ गया और लोग इक्कठे होने लगे तो ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने अपनी गलती मानते हुए इस घटनाक्रम की माफी मांग ली। देखा जाए तो ये तो हद है कि पहले पुलिसकर्मी ने सीनाजोरी दिखाते हुए बेवजह युवक की पिटाई कर दी और फिर सॉरी कह कर मामले से पला झाड़ लिया।