हिमाचल प्रदेश में तम्बाकू उत्पादों को बेचने पर पूर्णतया प्रतिबंध है। बाबजुद इसके शिमला में कई पनवाड़ी की दुकानों में सरेआम तम्बाकू उत्पाद बेचे जा रहे हैं। कुछ दिन पहले समाचार फर्स्ट ने इस ख़बर को प्रमुखता से उठाया था। जिस पर कार्यवाही करते हुए एसडीएम शिमला नीरज चांदला ने पुलिस सहित लक्कड़ बाज़ार में रेड की। रेड के दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित तम्बाकू उत्पाद मिले।
रेड के दौरान एक ही क्षेत्र से 9 बोरी तम्बाकू मिलना भी प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे है कि इतनी मात्रा में आखिरकार प्रतिबंधित तम्बाकू उत्पाद शिमला कैसे पहुंच रहे हैं। फ़िलहाल पुलिस ने कोटपा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।