उपमंडल पांवटा साहिब में बंदूक के साथ एक सेल्फी लेना व्यक्ति को भारी पड़ गया। बंदूक चलने से छर्रा व्यक्ति के छाती में जा लगा। इसके चलते उसे पांवटा साहिब से प्राथमिक उपचार देकर नाहन मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया है। यह हादसा नारीवाला में अपने मकान मालिक के घर में मालिक के बच्चे के साथ खेल रहे किरायेदार सुनील शाह निवासी बिहार के साथ पेश आया।
बताया जा रहा है कि मकान मालिक की बंदूक के साथ सुनील सेल्फी ले रहा था और बंदूक 12 साल के बच्चे को पकड़ा दी। इसी बीच बंदूक चल गई और बंदूक से निकला छर्रा उसकी छाती पर जा लगा। तुरंत 108 एंबुलेंस के ईएमटी टीम ने मौके पर पहुंचकर प्राथमिक उपचार देते हुए उसे पांवटा साहिब अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने की वजह से सुनील को नाहन रैफर कर दिया गया।
वहीं, पांवटा साहिब के एसएचओ अशोक चौहान मौके पर मौजूद है और मामले की जांच कर रहे हैं। पूछे जाने पर उन्होंने मामले की पुष्टि की है।