शाहपुर के बोह गांव में भालू ने दिन दिहाड़े महिला पर हमला कर दिया। भालू के हमले से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को इलाज के लिए टांडा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला की पहचान विक्रमा देवी पत्नी रुधो राम निवासी रुलेहड़ के रूप में की गई है।
जानकारी अनुसार महिला थलाकडा नामक स्थान पर घास काटने गई थी इसी दौरान भालू ने महिला पर हमला कर दिया। महिला के चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के लोगों ने भी शोर मचाना शुरू कर दिया जिस कारण भालू वहां से भाग गया।
बताया जा रहा है कि बोह और आस-पास के इलाके में काफी समय से मादा भालू अपने बच्चों के साथ घूम रही थी। बता दें कि पिछले माह भी रुलेहड़ पंचायत के बतूनी निवासी लज्या देवी पत्नी तिलक राज पर भी यह मादा भालू हमला कर चुकी है लेकिन लज्या देवी किसी तरह से अपनी जान बचाने में सफल रही।
पंचायत के उप प्रधान ओम चंद, पूर्व प्रधान जोधा राम व तरसेम जरियाल ने प्रसाशन से मांग की है कि इस भालू को शीघ्र पकड़ा जाए तथा पीड़ित परिवार को उचित मुआबजा देने के साथ उनका इलाज भी मुफ्त में करवाया जाए। उन्होंने कहा कि भालू ग्रामीणों के लिए आंतक बन चुका है।