पर्यटन नगरी मनाली के बाहंग में एक शैड आग की भेंट चढ़ गया जिसमें करीब 50 हजार रुपए के नुक्सान होने का अनुमान लगाया गया है। यह घटना शनिवार रात को पेश आई लोगों ने इसकी सूचना मनाली पुलिस को दी। दमकल विभाग और मनाली पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।
एसपी ने बताया कि घटनास्थल पर पाया गया कि यह शैड लोहे की चादर और सिमेंट के ब्लॉक से तैयार किया गया था। उन्होंने बताया कि शैड के मालिक बलवीर शर्मा पुत्र राम दास बाहंग मनाली ने बताया कि इस आगजनी में उसकी बाशिंग मशीन, वीडियो गैम मशीन, पावर मशीन, बर्फ में पहने जाने वाले गर्म कपडे़ जल गए हैं। जिसमें करीब 50 हजार रुपए के नुक्सान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।