Follow Us:

शिमला: नशे का ज़खीरा बरामद, चिट्टा से लेकर चरस भारी मात्रा में बरामद

मला पुलिस को नशे के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी. मंगलवार को पुलिस ने भारी मात्रा में नशे के खेप बरामद किए. इस दौरान पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया है…

पी. चंद |

शिमला पुलिस को नशे के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी. मंगलवार को पुलिस ने भारी मात्रा में नशे के खेप बरामद किए. इस दौरान पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. गिरफ्तार लोगों में एक महिला भी शामिल है. पकड़े गए लोग शिमला, पंजाब और नेपाल से ताल्लुक रखते हैं.

पुलिस ने खूफिया जानकारी के आधार पर छापेमारी की और करीब 14 किलोग्राम अफीम, 26 ग्राम चरस और 21 ग्राम के करीब चिट्टा बरामद किया. कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए गिरफ्तार लोगों के खिलाफ ND&PS एक्ट के तहत ढली थाने में मामला दर्ज कर लिया गया. फिलहाल मामले में आगे की तफ्तीश और पूछताछ जारी है.

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में नशा एक बड़े चैलेंज के रूप से कई सालों से बड़ी चुनौती का रूप लेता जा रहा है. युवाओं के नशे की चपेट में आने का रेशियो भी काफी बढ़ा है. हालाकि, सरकारी स्तर पर इसकी रोकथाम की लगातार कवायद चल रही है. लेकिन, पड़ोसी राज्यों से तस्कर नशे की खेप पहुंचाने में कामयाब हो का रहे हैं. वैसे, प्रशासनिक स्तर पर लगातार इंटेलिजेंस की नजर बनी हुई है.