Follow Us:

शिमला में व्यक्ति से लोन दिलाने के नाम पर ठगी, 4 लाख रुपये उड़ाए

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश में ठगी के मामले कम नहीं होने का नाम ले रहे। अब शिमला के कोटखाई में एक व्यक्ति ने लोन दिलाने के नाम पर ठगी को अंजाम दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोटखाई क निवासी ने एक निजी फाइनेंस कपंनी में लोन के लिए आवेदन किया था। इस संबंध में तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे तीन अनजान नंबरों से फोन आए।

फोन करने वालों ने पीड़ित रामलाल चौहान से कहा कि वे फाइनेंस कंपनी से बात कर रहे हैं, जिस कंपनी में उसने लोन के लिए आवेदन किया है। इसके बाद आरोपियों ने रामलाल चौहान को लोन देने का झांसा देते हुए कहा कि इसके लिए उसे ट्रांजेक्शन फीस के तौर पर 4 लाख रुपये बतौर सिक्यूरिटी कंपनी के खाते में जमा करवाने होंगे। पीड़ित आरोपियों की बातों में आ गया और उसने उक्त रकम आरोपियों द्वारा बतलाए गए बैंक अकाउंट में जमा करवा दी।

इसके बाद जब आरोपियों के मोबाइल स्विच आफ हुए तो पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने कोटखाई थाने में मामले की शिकायत दर्ज करवाई। ठियोग के डीएसपी लखबीर सिंह ने शनिवार को बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।