Follow Us:

शिमला: अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, 2 लोगों की मौत

|

रामपुर उपमंडल की ननखड़ी तहसील में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां गुरुवार देर रात बगलती पंचायत में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचना सतपाल (46) पुत्र मोतीलाल निवासी खरेला और नित्यानंद (37) पुत्र केवल राम निवासी खरेला के तौर पर हुई है। हादसे का शिकार हुए दोनों व्यक्ति बागवानी और खेती-बाड़ी का काम करते थे। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्ट के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात को दो लोग ऑल्टो कार में सवार होकर रामपुर से खरेला की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान बीच रास्ते में चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जी गिरी। हादसे का पता चलते ही लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक कार सवार दोनों लोगों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से शवों को खाई से बाहर निकाला। अंधेरा होने के कारण शवों को खाई से बाहर निकालने में काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा।