रामपुर पुलिस की टीम ने कार सवार दो युवकों को को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवकों के कब्जे 46 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान हंसरा औ राकेश कुमार निवासी डकोलर रामपुर के रूप में हुई है। दोनों युवक रिश्ते में भाई हैं। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह गुप्त सूचना मिली थी की कार नंबर HP 06- 8211 में बैठे युवक चिट्टा लेकर आ रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस स्टेशन रामपुर के सामने ही नाका लगाया और उपरोक्त कार के आने पर उसे चेकिंग के लिए रोका। चेकिंग के दौरान पुलिस को कार में स्टीरियों के डिब्बों में एक पैकेट मिला। पुलिस ने पैकेट को खोलकर देखा तो उसके अंदर से 46 ग्राम चिट्टा पाया गया। पुलिस ने मौके पर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।