शिमला के कुमारसैन में शुक्रवार रात को हुई आगजनी से एक मकान आग की भेंट चढ़ गया है। कुमारसैन के खालटूधार गांव में रात के करीब 11 बजे लगी आग ने अग्निशमन विभाग की गाड़ियां पहुंचने से पहले सब कुछ तबाह कर दिया है। आगजनी से तीन मंजिला लकड़ी के मकान के 16 कमरे राख के ढेर में तब्दील हो गए हैं।
अग्निशमन विभाग के मुताबिक उन्हें रात 1:10 पर आगजनी की सूचना मिली। उसके बाद तुरंत मौके के लिए रवाना हो गए लेकिन घर सड़क से आधा किलोमीटर दूर था जब तक आगजनी को बुझाया जाता तब तक सब कुछ तबाह हो चुका था। आग से लाख रुपयों का नुकसान हो गया है।
वहीं, इस आगजनी मे कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन, लाखों का मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। मकान गुरध्यान का बताया जा रहा है। आगजनी के वक़्त गुरध्यान और उसकी पत्नी ही घर में थे जबकि बेटा सेब बेचने बाहर गया हुआ था। आग लगने की सूचना देरी से पड़ोसियों द्वारा अग्निशमन को दी गई। वहीं, आग किस वजह से लगी इसका अभी पता नहीं चल पाया है।