गर्मियों का मौसम जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है जंगलों में आगजनी की घटनाएं भी सामने आने लगी हैं। ऐला ही आगजनी का ताजा मामला समर हिल से आगे पोटर हिल में सामने आया है जहां चीड़ के जंगल में आग लग गई। जिससे पोटर हिल मे बने हट्स को भी खतरा हो गया। पुलिस चौकी समरहिल के माध्यम से अग्निशमन विभाग ने मौक़े पर पहुंच कर फायर पर काबू पाया।
गौरतलब है कि गर्मियों के सीजन में जगह-जगह पर जंगलों में आग की घटनाएं सुनने और देखने को मिलती हैं। जंगलों में लगने वाली इस आग से जहां करोड़ों रुपये की वन संपदा जलकर राख हो जाती है वहीं दूसरी और कई जंगली जानवर भी इस आगजनी की भेंट चढ़ जाते हैं।
जंगलों में लगने वाली ये आग हमारी ही लापरवाही के कारण लगती है। बता दें कि कुछ लोग जंगलों से हरे घास के लालच में या फिर बीड़ी-सिगरेट पीने के बाद उसे जंगल में फेंक देते हैं लेकिन उनकी ये छोटी सी लापरवाही बड़े हादसे में बदल जाती है।