शिमला के रोहड़ू के स्माला गांव में आग में एक व्यक्ति जिंदा जल गया। मृतक की पहचान 57 साल दर्शन दास पुत्र श्याम सुंदर के रूप में हुई है। वह हरियाणा के करनाल का मूल निवासी था और रोहड़ू में प्रेसर कुकर बनाने का काम करता था। पुलिस के मुताबिक स्माला में वह किराए के कमरे में रहता था। बीते कल दोपहर को कमरे के भीतर से अचानक धुआं उठने से पड़ोस में रहने वाले लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचित किया। कमरा भीतर से बंद था और अंदर आग सुलग रही थी।
पुलिस और दमकल कर्मियों ने आग को बुझाया। लेकिन उनके मौके पर पहुंचने से पहले दर्शन दास बुरी तरह झुलस चुका था। उसे सिविल अस्पताल रोहड़ू ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत करार दिया। बताया जा रहा है कि ठंड से बचने के लिए वह हीटर लगाकर कमरे में सो गया था। हीटर के कई घण्टे चलने से कमरे में रखे सामान ने आग पकड़ ली और दर्शन दास भी आग की चपेट में आ गया।