Follow Us:

सेब की आड़ में व्हाट्सएप के जरिए ड्रग्‍स का काला कारोबार, पुलिस ने किया पर्दाफाश

|

शिमला: हिमाचल की राजधानी शिमला में सेब की आड़ में ड्रग्स का काला कारोबार करने वाले बड़े गिरोह का शिमला पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने अब तक 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने बताया कि शशी नेगी नाम का मुख्य आरोपी “शाही महात्मा” के नाम से एक ड्रग्स गैंग चला रहा था, जो व्हाट्सएप और ऑनलाइन ट्रांजैक्शनों के माध्यम से ड्रग्स की डीलिंग करता था।

पुलिस की जांच के अनुसार, यह गैंग सेब के व्यापार की आड़ में पिछले 5-6 सालों से ड्रग्स का कारोबार कर रहा था। आरोपियों ने ड्रग्स की मांग और आपूर्ति को कई चरणों में बांट रखा था ताकि पुलिस की नजरों से बच सकें। ड्रग्स की मांग व्हाट्सएप के माध्यम से की जाती थी, और डिलीवरी भी अप्रत्यक्ष तरीके से होती थी।

शिमला पुलिस ने पिछले 18 महीनों में नशे के कारोबार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 1000 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है और 650 से ज्यादा मामले दर्ज किए हैं। हाल ही में, पुलिस ने 465 ग्राम चिट्टा जब्त किया, जो इस साल की सबसे बड़ी जब्ती मानी जा रही है।