Follow Us:

शिमला: पुलिस ने पकड़े तीन नाबालिग चोर, सात लाख से अधिक के गहने और 42 हजार कैश बरामद

पी. चंद, शिमला |

शिमला पुलिस ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाली एक गैंग के 3 सदस्यों को पकड़ने में सफलता पाई है। हैरान करने वाली बात यह है कि इस चोर गैंग के सभी सदस्य नाबालिग हैं। यह गैंग पिछले लंबे समय से शिमला के आस पास के इलाकों में चोरी की घटानाओं को अंजाम दे रहा था। ताजा मामले में इन चोरों ने भट्टठाकुफर में एक मकान से लाखों के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ किया था। पुलिस ने इनके पास से 7 लाख 10 हजार रुपये की कीमत के गहने और 42 हजार रुपये कैश बरामद किया है। ये तीनों बच्चे प्रवासी हैं और कूड़ा कचरा उठाने का काम करते हैं।

मामले की पुष्टि करते हुए एडिश्नल एसपी परवीर ठाकुर ने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद पुलिस इन चोरों तक पहुंची है। कुछ लोगों ने इन बच्चों को घर के आसपास घूमते हुए देखा था। पुलिस ने जब तलाश शुरू की तो संजौली के इंजन घर के पास बंगाली कॉलोनी के पास तीनों बच्चे पकड़ में आए। पूछताछ के बाद इन्होंने जुर्म कबूल कर लिया और फिर कैश और आभूषण जंगल से बरामद कर लिए हैं। इन तीनों ने चोरी का सामान संजौली के साथ लगते जंगल में झाड़ियों के बीच छुपा कर रखा था। एएसपी ने कहा कि परिजनों के आने पर इन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।