Follow Us:

कोटखाई मामले में जनता का विरोध जारी, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कोटखाई गैंगरेप हत्या मामले में सीबीआई जांच शुरू होने के बाद भी जनता में आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को भी गुड़िया न्याय मंच ने सचिवालय का घेराव किया कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस प्रमुख के खिलाफ नारेबाजी की और उन्हें बर्खास्त करने की मांग की। 

जनता की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सचिवालय के दोनों गेट बंद कर दिए है लेकिन गुस्साए लोग और मंच के सदस्य गेट पर चढ़कर और धक्का मुक्की कर सचिवालय के अंदर घुसने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि, मौके पर मौजूद एसपी शिमला और अन्य सेना बल जनता की भीड़ को शांत करने में लगे हैं।

जनता के इस विरोध प्रदर्शन से सड़कों पर जाम लग गया है और दोनों ओर गाड़ियों की भारी भीड़ लग चुकी है। जनता के लगातार बढ़ते आक्रोश को देखते हुए अब यह लग रहा है कि जनता तब तक शांत नहीं बैठेगी जबतक मामले में असली आरोपी और कोताही बरतने वाले को दंडित ना किया गया।