Follow Us:

शिमला: चलती कार पर पहाड़ी से आ गिरे पत्थर, 1 युवक की गई जान, दूसरे की हालत गंभीर

|

प्रदेश में मॉनसून की बारिश जमकर कहर बरपा रही है। प्रदेश में जगह-जगह से भूस्खलन की खबरें सामने आ रही हैं। इसी बीच उपरी शिमला के जुब्बल में भी चलती कार पर पहाड़ी से पत्थर आ गिरे। हादसे में कार सवार दो सगे भाइयों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसा जुब्बल के झाल्टा कुड्डू सड़क पर कटिंडा के पास पेश आया है। मृतक की पहचान कुलदीप कुमार (33) पुत्र जगदीश जबकि घायल की पहचान मंजीत निवासी गांव झाल्टा तहसील जुब्बल के तौर पर हुई है। घायल को इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है।  

जानकारी के मुताबकि सोमबार सुबह 8 बजे के करीब दो सगे भाई कार में सवार होकर झाल्टा से सावडा की तरफ आ रहे थे। इसी बीच कटिंडा के पास अचानक से पहाड़ी से पत्थर गिरकर कार पर आ गिरे। हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। घायल युवक की हालत भी गंभीर बनी हुई है। वहीं, प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवार को 15 हजार रुपये फौरी राहत के तौर पर दिए गए हैं।