Follow Us:

शिमला: जंगल में लकड़ी लेने जा रहे 2 युवकों पर भालुओं ने किया हमला, घायल

पी.चंद |

उपमंडल चौपाल की ग्राम पंचायत मुंडली और भराणू में 2 युवकों पर भालूओं द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है। भालूओं के हमले से दोनों युवकों के चहरे पर काफी चोटें आई हैं। घायलों की पहचान कृष्ण लाल (30) पुत्र लायक राम निवासी गांव मुडोचली नेरूवा शिमला और रोहित (25) पुत्र स्व. कलीराम निवासी गांव टिपरोग नेरूवा शिमला के तौर पर हुई है। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, घटना के संबंध में वन विभाग को भी इसकी सूचना दी गई है।

जानकारी के अनुसार ये दोनों युवक सोमवार सुबह घर से लकड़ियां लेने जंगल गए थे। इसी दौरान बीच रास्ते में अचानक से तीन भालुओं ने युवाओं पर हमला कर दिया। युवकों ने किसी तरह भालुओं के चंगुल से छूटकर अपनी जान बचाई। हालांकि भालुओं के हमले से दोनों युवकों के चेहरे पर काफी चोटें आई हैं। वहीं, युवकों के परिजनों ने दोनों युवकों के घायल अवस्था में सिविल अस्पताल नेरूवा पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें शिमला रेफर कर दिया गया है।