पंजाबी गायक और कांग्रेस के नेता सिद्धू मूसवाला की हत्या में सनसनीखेज दावा सामने आया है. कनाडा में रहने वाला कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बरार ने मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धू मूसवाला पंजाब के टॉप मोस्ट गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के टारगेट पर थे. सूत्रों के मुताबिक मूसेवाला लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ वाले गुट को सपोर्ट कर रहे थे और यह बात लॉरेंस खेमे को लगातार खटक रही थी. लेकिन, जैसे ही सिक्योरिटी हटी हमलावरों ने उन पर टारगेट कर AK- 47 से ताबड़तोड़ हमले बोल दिया.
बता दें कि रविवार को मूसेवाला पर पंजाब के मनसा जिले के जवाहरके गांव के पास फायरिंग हुई थी. हमलावरों ने उनकी थार जीप पर 12 राउंड फायरिंग की. घटना में मूसेवाला की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि, आनन फानन में उन्हे मनसा अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस दौरान उनकी थार जीप में सवार दो साथी जख्मी हो गए, जिनका इलाज चल रहा है और फिलहाल वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
मानसा जिले के एसएसपी गौरव तुरा ने भी इस हत्याकांड में गैंगस्टरों का हाथ होने की बात कही. उन्होंने लॉरेंस बिश्नौई और लक्की पटियाल के हाथ होने की बात कही। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सिद्धू मुसेवाला अपनी बुलेट प्रूफ गाड़ी में नहीं थे और न ही उनके साथ गनमैन थे. मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि सिद्धू मूसेवाला ने सिक्योरिटी हटने पर हत्या की आशंका अपने वकील से जाहिर की थी. बहरहाल, इस मामले में कई तरह की कड़ियां अभी जुड़नी बाकी हैं जो जांच के बाद ही सही तथ्यों की पुष्टि करेंगी.