सिरमौर के पांवटा उपमंडल की भगाणी बीट में खैर के पेड़ काटने का मामला सामने आया है। यहां पर लकड़ी तस्कर 29 खैर के पेड़ों को काटकर लकड़ी चोरी करके ले गए हैं। वन विभाग ने काटे गए पेड़ों की कीमत 2.5 लाख के करीब बताई है। इस मामले को लेकर वन विभाग ने पुलिस के पास मामला दर्ज करवाया है।
इस क्षेत्र के जंगलों से पेड़ काटे जाने का यह कोई पहला मामला नहीं है। बल्कि, इससे पहले भी लकड़ी तस्कर लाखों की वन संपदा को नुकसान पहुंचा चुके हैं। लेकिन अभी तक पुलिस इन लकड़ी तस्तरों नहीं पकड़ पाई है। इस कारण लकड़ी तस्कर बेखौफ होकर जंगलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
मामले की पुष्टि करते हुए सिंहपुरा चौकी प्रभारी चेतन चौहान ने बताया कि वन विभाग कि और से उन्हें खैर के पेड़ काटने की शिकायत मिली है। इस बारे में पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।